आईसीआईसीआई प्रूडेंषल लाईफ, हर्ट/ कैंसर प्रोटेक्ट लांच

आईसीआईसीआई प्रूडेंषल लाईफ, हर्ट/ कैंसर प्रोटेक्ट लांच 

उत्पाद :-
ऽ दिल की बीमारी या कैंसर होने का पता लगने पर एकमुष्त भुगतान प्रदान करता है।
ऽ दिल की बीमारी या कैंसर का पता लगने पर भविष्य की सभी प्रीमियम में छूट।
ऽ चिकित्सा लागत बढ़ने के साथ कवर सुविधा बढ़ाने में मदद करता है।
ऽ आय प्रतिस्थापन और एकमुष्त भुगतान के अलावा अस्पताल में भर्ती लाभ।
ऽ बहुत ही किफायती- 20 लाख का कैंसर कवर या 10 लाख का हर्ट कवर सिर्फ 100/- प्रति माह पर।

 

मुम्बई: आईसीआईसीआई प्रूडेंषल लाईफ, आईसीआईसीआई प्रू हर्ट/कैंसर प्रोटेेक्ट की शुरूआत करता है। इस उत्पाद की अनूठी विषेषता यह है कि यह दिल की बीमारी या कैंसर के निदान हेतु ग्राहक को बीमा कवर राषि का कुछ हिस्सा भुगतान करता है। इस प्रकार, ग्राहक को आवष्यक वित्तीय सहायता प्राप्त हो जाती है और चिकित्सा की स्थिति में उपलब्ध सबसे अच्छे इलाज का चयन करने की स्वतंत्रता मिलती है।

यहां तक कि जांच पर भुगतान के बाद ग्राहक के द्वारा किसी भी प्रीमियम का भुगतान किए बिना पाॅलीसी जारी रहेगी। ग्राहकों को कवर के प्रकार का चयन करने की सुविधा प्रदान की जाती है, या तो दिल या कैंसर के लिये दोनों कवर खरीदने का विकल्प उपलब्ध है।

दिल की बीमारी और कैंसर दोनों से लगभग 50 प्रतिषत से अधिक भारतीय ग्रसित हैं। मेडिकल शोध से पता चला है कि भारत में हृदय रोगियों की दर दुनियाभर में सबसे अधिक है और अनुमानित रूप से लगभग 2 लाख हर्ट सर्जरी प्रतिवर्ष यहां सम्पन्न की जाती है। 2020 तक कैंसर के मामलों में 25 प्रतिषत की वृद्धि की संभावना व्यक्त की जाती है। प्रत्येक 13वां कैंसर रोगी भारत से है।

आज अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ दिल की बीमारी और कैंसर दोनों ही स्थिति में प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकता है, बषर्ते कि बीमारी का जल्दी पता चल जाए और उचित चिकित्सा हस्तक्षेप प्राप्त करने के लिये मरीज को आवष्यक वित्तीय संसाधन प्राप्त हो जाते हैं।

हार्ट/कैंसर से रक्षा के उत्पादों को ग्राहक को इस स्थिति में इलाज की लागत को वहन करने हेतु सक्षम बनाने के लिये डिजाइन किया गया है। तथ्य यह है कि भुगतान निदान साधन पर किया जाता है जिससे कि व्यक्तिगत रूप से सही समय पर सही उपचार का चयन करना आसान हो।
यह भी एक एड-आॅन बेनिफिट जिसे आय प्रतिस्थापन कहा जाता है, जो ग्राहक को मासिक भुगतान के रूप में बीमा कवर का 1 प्रतिषत प्रदान करता है, के साथ आता है। यह आय के किसी भी अस्थायी नुकसान की भरपाई करेगा, जिसका सामना एक व्यक्ति को चिकित्सा उपचार के दौरान करना पड़ सकता है।

हर्ट/कैंसर प्रोटेक्ट ग्राहकों को प्रतिवर्ष कवर की राषि में वृद्धि के विकल्प का अवसर भी प्रदान करता है। इस सुविधा का उद्देष्य चिकित्सा इलाज की लागत के बढ़ने के साथ ग्राहक की मदद करना है। यह सामथ्र्य पहलू इस उत्पाद को आकर्षक बनाता है। सिर्फ 100 रूपये प्रतिमाह की दर पर एक ग्राहक 20 लाख का कैंसर कवर या 10 लाख का एक हर्ट कवर प्राप्त कर सकता है।

श्री पुनीत नंदा, कार्यकारी निदेषक कहते हैं, ‘‘जिम्मेदारी के साथ स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा प्रत्येक कार्यषील व्यक्ति के लिये बहुत ही मुष्किल होती है। हम प्रत्येक व्यक्ति से एक स्वस्थ जीवन जीने का आग्रह करते हैं, तनाव, एक आसीन जीवन शैली, खानपान की आदतों के प्रति लापरवाही दिल और कैंसर की बीमारियों के मामलों की बढ़ती संख्या के लिये जिम्मेदार हैं।’’

उन्हांेने आगे कहा, ‘‘इस स्थिति से लड़ने के लिये जल्दी जांच और समय पर इलाज काफी मायने रखता है। अक्सर बहुत से मरीजों को पूरा और उचित इलाज वित्तीय बाधाओं के कारण नहीं मिल पाता है। अपने परिवार पर इन बीमारियों का भावनात्मक और आर्थिक रूप से क्या प्रभाव पड़ता है हम इसे अच्छी तरह समझते हैं। हार्ट/कैंसर सुरक्षा उत्पाद की एकमुष्त भुगतान सुविधा ग्राहकों को उचित इलाज के चुनाव का अवसर प्रदान करती है। इस उत्पाद की विषेषताएं को इस प्राकर डिजाइन किया गया है जिससे कि ग्राहक बीमारियों के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिये आवष्यक वित्तीय संसाधन समय पर प्राप्त कर सकें। आसान पहुंच के साथ, यह उत्पाद हमारी वेबसाइट पर साथ ही साथ हमारे सभी वितरण चैनलों पर खरीदने के लिये उपलब्ध है।’’

 

Comments are closed.