आईसीआईसीआई प्रुडेंषियल लाइफ ने हार्ट/कैंसर प्रोटेक्ट लांच किया

आईसीआईसीआई प्रुडेंषियल लाइफ ने हार्ट/कैंसर प्रोटेक्ट लांच किया
उत्पाद की विषेषताएं:
ऽ हार्ट की बीमारी या कैंसर का पता चलने पर एकमुश्त भुगतान प्रदान करता है ।
ऽ हार्ट की बीमारी या कैंसर का पता चलने पर भविष्य के सभी प्रीमियमों से मुक्ति।
ऽ बढती चिकित्सीय लागत के साथ तालमेल बनाए रखने में मदद करने के लिए बढते कवर की सुविधा
ऽ एकमुश्त भुगतान के अतिरिक्त आय प्रतिस्थापन तथा अस्पताल में भर्ती होने का लाभ
ऽ अत्यधिक किफायती – 20 लाख के कैंसर कवर या 10 लाख के हार्ट कवर के लिए केवल 100 रूपए प्रतिमाह का प्रीमियम .
मुंबई: आईसीआईसीआई प्रुडेंषियल लाइफ ने आईसीआईसीआई प्रु हार्ट/कैंसर प्रोटेक्ट लांच किया है। इस उत्पाद की अदभूत विषेषता यह है कि हृदय रोग अथवा कैंसर का पता चलनेे पर यह इंष्योरेंस कवर राषि के अंष का भुगतान करता है। इस तरह ग्राहकों को अपनी बीमारी के उपलब्ध श्रेष्ठतम उपचार चुनने की आजादी के साथ आवष्यक वित्तीय सहायता मिलती है।

जांच में बीमारी का पता लगने पर किए जाने वाले भुगतान के बाद भी ग्राहक के द्वारा भविष्य की प्रीमियमों का भुगतान किए बिना पालिसी जारी रहती है।

ग्राहको के पास कवर चुनने की पूरी आजादी है वह हार्ट या कैंसर कवर चुन सकते है या उनके पास दोनो बीमारियों को कवर करने का विकल्प भी उपलब्ध है।

भारत में होने वाली मृत्यु में आधे से ज्यादा लोग हृदय रोग और कैंसर से मरते हैं। चिकित्सीय अनुसंधानों से पता चला है कि दुनिया भर में भारत में कार्डिएक अरेस्ट की दर सबसे ज्यादा है और एक अनुमान के अनुसार यहां हर साल 2 लाख हार्ट सर्जरी की जाती हैं। 2020 तक कैंसर के रोगियों की संख्या में 25 प्रतिषत की वृद्धि संभावित है। हर 13 वां नया कंैसर रोगी भारत का होता है।

आज, अति आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होने से हृदय तथा कैंसर दोनो रोगों का आरंभिक अवस्था में पता चलने पर प्रभावी उपचार किया जा सकता है जिसके लिए रोगी को सही चिकित्सीय देखभाल के लिए वित्तीय संसाधनों की जरूरत होती है।

हार्ट/कैंसर प्रोटेक्ट उत्पाद को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे ग्राहक इन बीमारियों के उपचार लागत की पूर्ति करने में सक्षम हो जाते हैं। वास्तविकता तो यह है कि बीमारी का पता चलने पर भुगतान करने का अर्थ यह है कि ग्राहक को सही समय पर सही तरीके का उपचार चुनने की आजादी मिल जाती है।

इसके साथ इनकम रिप्लेसमेंट नामक एड-आॅन सुविधा भी प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत ग्राहक को हर माह बीमा राषि की 1 प्रतिषत राषि का भुगतान किया जाता है। इससे ग्राहक को उपचार अवधि के दौरान आय में होने वाले अस्थायी नुकसान की भरपाई हो जाती है और उसे उपचार के दौरान आर्थिक नुकसान का सामना नहीं करना पडता है।

हार्ट/कैंसर प्रोटेक्ट ग्राहकों को हर साल कवर राषि बढाने का विकल्प भी प्रदान करता है। इस फीचर को चिकित्सा खर्च में लगातार होने वाली वृद्धि से समायोजन बनाए रखने में मदद करने की दृष्टि से जोडा गया है।

इसके किफायती होने से यह उत्पाद आकर्षक बन गया है। इसके अंतर्गत ग्राहक मात्र 100 रूपए जितना कम भुगतान कर 20 लाख रूपए का कैंसर कवर या 10 लाख रूपए का हार्ट कवर प्राप्त कर सकता है।

इस उत्पाद के बारे में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री पुनीत नंदा ने कहा कि ‘‘ प्रत्येक व्यक्ति के लिए जिम्मेदारियों के साथ साथ स्वास्थ्य तथा जीवन की रक्षा करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। हालांकि हम लोगों को जीवन के स्वस्थ तरीके अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। तनाव, निष्क्रिय जीवन शैली, खानपान की आदतों मंे लापरवाही आदि के कारण हार्ट तथा कैंसर रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ‘‘

उन्होने यह भी कहा कि ‘‘ इन बीमारियों से लडने के लिए सबसे जरूरी है कि इन रोगों की जल्दी पहचान तथा इसका समय पर उपचार हो। अक्सर वित्तीय तंगी के कारण रोगी उचित अथवा पूरा उपचार नहीं ले पाता है । इन बीमारियो संे परिवार पर होने वाले भावनात्मक तथा आर्थिक प्रभाव को हम समझते है। हार्ट/कैंसर प्रोटेक्ट उत्पाद का एकमुष्त भुगतान वाला फीचर ग्राहकों को वांछित उपचार चुनने की आजादी प्रदान करता है । इस उत्पाद के फीचर्स को खास तौर पर इन बीमारियों से लडकर जीतने के लिए आवष्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इसे आसानी से प्राप्त किए जा सकने लायक बनाने के लिए यह उत्पाद हमारी वेबसाईट से सीधे आॅनलाइन खरीदा जा सकता है या देषभर में फैले हमारे वितरण चैनल की मदद से इसे क्रय किया जा सकता है। ‘‘

Comments are closed.