अमेरिकी अरबपति के बेंगलुरु स्थित NGO पर ED की रेड, फंडिंग में गड़बड़ी का आरोप

बेंगलुरु ,18 मार्च। बेंगलुरु में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक अमेरिकी अरबपति द्वारा संचालित एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई विदेशी फंडिंग से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग और एफसीआरए (Foreign Contribution Regulation Act) के उल्लंघन के आरोपों के तहत की गई है। ED की टीम ने NGO के कार्यालयों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को अलोकतांत्रिक कहने वाले अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से जुड़े NGO पर रेड हुई है। बेंगलुरु स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन, ओपन सोरोस फाउंडेशन (OSF) और एमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तरों पर ED ने छापा मारा।

एजेंसी ने एमनेस्टी और ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) के पूर्व-वर्तमान कर्मचारियों के घरों की भी तलाशी ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक ED की कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन को लेकर हुई। छापे को लेकर OSF की तरफ से फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने दिसंबर 2020 में ही भारत में अपनी एक्टिविटी बंद कर दी थी। संस्था के बैंक खाते अवैध विदेशी फंडिंग के आरोप के चलते फ्रीज भी किए गए थे।

एमनेस्टी और ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) पर ओपन सोरोस फाउंडेशन (OSF) से फंडिंग मिलने का आरोप है। इस मामले में CBI इनके खिलाफ चार्जशीट फाइल कर चुकी है। अब ED इसकी जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.