अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के बीच चीन ने बोइंग जेट की डिलीवरी रोकी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

बीजिंग, 15 अप्रैल 2025 — चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के दौरान चीन ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग  से जेट विमानों की डिलीवरी पर रोक लगा दी है। चीन की एयरलाइनों—सरकारी और निजी दोनों—पर यह फैसला लागू किया गया है, और इसे वाशिंगटन द्वारा लगाए गए टैरिफ का जवाब माना जा रहा है।ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार , चीन ने न केवल बोइंग के साथ विमानों की डिलीवरी बंद कर दी है, बल्कि अमेरिकी विमानन उपकरण और कलपुर्जों की खरीद को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।

 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 145% तक के टैरिफ लगाए, बीजिंग ने भी 125% की जवाबी ड्यूटी  लगाकर इस आर्थिक संघर्ष को और तेज़ कर दिया है। चीन ने अमेरिका की इन कार्रवाइयों को “आर्थिक गुंडागर्दी” कहा है।

बोइंग के लिए यह बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि चीन उसकी अंतरराष्ट्रीय बिक्री का लगभग  15%  हिस्सा है। इस रोक से न केवल बोइंग को आर्थिक नुकसान होगा बल्कि अमेरिका की एविएशन इंडस्ट्री पर भी प्रभाव पड़ेगा।

चीन के विदेश मंत्रालय ने हालांकि संयम भरा बयान दिया। प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “बाहरी अनिश्चितताओं के बावजूद चीन दीवारें नहीं बल्कि पुल बनाएगा। हम मुट्ठियाँ नहीं, हाथ मिलाना पसंद करते हैं।”

इस बीच, विश्व व्यापार संगठन (WTO)  ने चेतावनी दी है कि यह व्यापार युद्ध अमेरिका और चीन के बीच वस्तुओं की आवाजाही को  80% तक घटा  सकता है और वैश्विक आर्थिक विकास को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम केवल जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि चीन की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है—जिसका मकसद वैश्विक साझेदारों में विविधता लाना और अमेरिकी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता कम करना है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

Comments are closed.