नई दिल्ली : आधार कार्ड ऑथिरिटी यूआईडीएआई ने एक पत्र जारी कर सभी राज्य सरकारों को कहा है की 31 जुलाई तक वो निश्चित कर ले की वर्तमान मे चल रहे सभी आधार इनरोलमेंट सेंटर्स जिन मे निजी सेंटर्स भी शामिल है का जगह तय कर ले की उन को कहा सिफ्ट करना है l देश मे अभी 25 हज़ार सेंटर्स काम कर रहे है l
सितम्बर महीने से सभी आधार इनरोलमेंट सेंटर्स सरकारी कार्यालय मे ही रहेंगे l वोह निगम, सरकारी कार्यालय या निगम परिसद हो सकते है l
यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूसन पाण्डेय ने सभी राज्यों को एक पत्र लिख कर कहा है की सभी निजी सेंटर्स लोगो से पैसे ले रहे थे ऐसी शिकायत आने के बाद यह फैसला लिया गया है l अतः इस व्यवस्था को लागु करने के लिए सभी राज्य 31 जुलाई तक जगह फाइनल कर दे उस के बाद इस सेंटर्स को वहाँ ट्रान्सफर कर दिया जायेगा l
Comments are closed.