हिमांशु की गेंदबाजी के आगे धाराशायी हो गये माइक्रोलिट के बल्लेबाज, लाइफ केयर ने जीता मैच

Tour And Travels

लखनऊ, 10 मार्च (हि.स.)। श्रीमती लीला घोष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो लीग मैच खेले गये। पहले मैच में पैंथर्स क्रिकेट एकेडमी ने स्टेंडर्ड क्लब को तीन विकेट से हरा दिया, जबकि दूसरे मैच में लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने माईक्रोलिट क्रिकेट क्लब को 47 रन से हराया। लाइफ केयर के गेंदबाज हिमांशु के आगे माइक्रोलिट के बल्लेबाज धाराशायी हो गये।

लाइफ केयर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 ओवर में चार विकेट खोकर 215 रन बनाये। इसमें सलामी बल्लेबाज शिवम यादव ने तीन चौका व चार छक्का की मदद से 97 बाल पर 100 रन बनाये। वहीं गौरव ने 33 रन बनाया, जबकि मनीष सिंह ने 28 व हिमांशु यादव ने 22 रन बनाये।

माइक्रोलीट की टीम 29वें ओवर में ही 168 रन बनाकर आल आउट हो गयी। सर्वाधिक 42 रन सौरभ ने बनाये। वहीं आफताब ने 22, विनोद ने 33 व रविन्द्र ने 23 रन बनाये। वहीं लाइफ केयर के गेंदबाज हिमांशु यादव ने मात्र 26 रन देकर छह विकेट लिये। वहीं गौरव ने तीन विकेट लिया। मैन आफ द मैच का खिताब हिमांशु यादव को दिया गया।

दूसरे मैच में स्टेंडर्ड क्लब ने टास जीतक पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट गवांकर 40 ओवर में 177 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक 33 रन सलामी बल्लेबाज मो.इमरान ने बनाये, जबकि सौरभ ने 30 रन का योगदान दिया। पैंथर्स की टीम के गेंदबाज दानिश ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये।

पैंथर्स की टीम ने 34वें ओवर में ही सात विकेट खोकर 180 रन बना लिया। इसमें सर्वाधिक 50 रन ऋषभ शर्मा ने बनाया। वहीं सुमीत ने 31 रन बनाये। वहीं स्टेंडर्ड के गेंदबाज सौरभ ने पांच विकेट लिये। इसमें मैन आफ द मैच का खिताब पैंथर्स के ऋषभ को दिया गया।

Comments are closed.