सहनूर ने कहा ‘नेपोटिज्म और इंसानियत का रिश्ता काफी पुराना हैं

न्यूज़ डेस्क : सभी क्षेत्रों और व्यवसायों में भाई-भतीजावाद कार्य करता है। लेकिन हमेशा से ही बॉलीवुड अक्सर इस बात को लेकर चर्चा का विषय बन जाता हैं, जिससे हर बार राष्ट्र में हंगामा होता है। हार्डवर्क और जुनून पर विश्वास करने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी सेहनूर ने नेपोटिज्म मौजूद है या नहीं, इस पर अपने विचार हमसे साझा किए।

 

सहनूर ने भाई-भतीजावाद पर कहा, “यह मेरा मानना है कि  …. कड़ी मेहनत हमेशा अच्छे परिणाम लाती है !!! इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं या आप कब करते हैं ?  कड़ी मेहनत से हमेशा ही अंत में अच्छा फल मिलता है। हम हमेशा हाथ पर हाथ धर के बैठ नहीं सकते हैं और हर समय इसे आसानी से नहीं ले सकते हैं, हमें मेहनत करना होगा और जो हम चाहते हैं उसके लिए काम करना होगा !! नेपोटिज्म भी इंसानियत जितना ही पुरानी है !!! “

 

उन्होंने आगे कहा “अपनी अगली पीढ़ी को व्यवसाय देने के लिए सक्षम होना पड़ता है , इस तरह धन इकठ्ठा किया जाता है।  अगर बाहरी लोगों को मौका दिया जाता है, तो उन्हें इस पर 100% देते हुए खुद को साबित  चाहिए !!!  पुरे जोश के साथ खुद पर विश्वास करते हुए अगर आप कुछ करते है तो सब कुछ संभव है    “

 


वर्क फ्रंट की बात की जाए तो,  सहनूर के ‘गर्ल फ्रेंड’ सांग को उनके प्रसंशको का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था आने वाले समय में वे संगीत वीडियो के लिए तैयारी कर रही है जिसमें वे खुद एक्ट करेंगी। सहनूर के पास भविष्य में कुछ अच्छी और रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं। जिनका वह जल्द ही खुलासा करेंगी।

Comments are closed.