वोल्वो कार्स ने नई ‘वी 90 क्राॅस कंट्री’ लांच कर कम्पनी का एडवेंचरस चेहरा सामने रखा
– वी 90 क्राॅस कंट्री है ‘2 कार-इन-1’ – लक्ज़री सेडैन का बेजोड़ आराम और कठिन रास्तों पर भी जाने की आजादी, एसयूवी से सफर का रोमांच
नई दिल्ली : नई वी 90 क्राॅस कंट्री की लांच के साथ भारत में एक नया सेगमेंट सामने आया है। विष्व स्तर पर वोल्वो कार्स ने 20 वर्ष पहले यह सेगमेंट बनाया था और यह कम्पनी के बढ़ते प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का अभिन्न हिस्सा है।
नई वी 90 क्राॅस कंट्री लक्ज़री कार के पारखी खरीदारों की बड़ी चाहत पूरी करेगी। उन्हें भारतीय सड़क के अनुकूल एक लक्ज़री कार मिलेगी जो एडवंचरस लाइफस्टाइल का अनुभव देगी। कभी-कभी ‘कुछ हट कर’ सफर करने का रोमांच देगी।
आज नई दिल्ली में एक नई डीलरशिप स्कैंडिया मोटरकार्स के उद्घाटन के साथ नई कार लांच की गई। यह एनसीआर में कम्पनी का चैथी और देश में 18वीं डीलरशिप है। नई डीलरशिप खुलने से कम्पनी के लिए लक्ज़री सेगमेंट में गहरी पहंच बनाना और वर्तमान और संभावित ग्राहकों के दिलों में जगह बनाना आसान होगा।
दक्षिण दिल्ली के आॅटो-हब स्थित स्कैंडिया मोटरकार्स 3एस डीलरशिप है। मथुरा रोड पर यह 30,000 वर्गफुट से अधिक का बड़ा डीलरशिप है। यह पूरे क्षेत्र के उच्च स्तरीय लक्ज़री कार की बढ़ती मांग पूरी करेगा। वोल्वो कार्स स्कैंडिया मोटरकार्स के साथ मिल कर ब्राण्ड को अधिक लोकप्रिय बनाने और इसकी पहंच बढ़ाने की नई शरुआत करेगी। वोल्वो आॅटो इंडिया सेल्स, सर्विस और स्पेयर में ग्राहकों को श्रेणी में सबसे अच्छा अनुभव देने में विष्वास रखा है। कम्पनी ग्राहकों को उत्तम सेवा देती है और इस मकसद से डीलरशिप के स्टाफ को अहमियत और विषेश प्रषिक्षण देती है।
नई कार और डीलरशिप पर टाॅम वाॅन बोन्सडर्फ, मैनेज़िंग डायरेक्टर, वोल्वो आॅटो इंडिया का कहना है, ‘‘वोल्वो वी 90 क्राॅस कंट्री ‘शहर से बाहर सफर’ करने का बेजोड़ विकल्प का है। कार का कच्ची सड़कों पर भी शनदार प्रदर्षन रहा है। सामान्य सड़क पर इसका आराम और लक्ज़री बेमिसाल है। भारतीय सड़कों को मद्देनजर डिज़ाइन इस कार में ऊंची पसंद रखने वाले ग्राहकों की लाइफस्टाइल का ध्यान रखा गया है जो वीकेंड पर बाहर की लंबी यात्रा करना पसंद करते हैं। कार के कई फीचर इस सेगमेंट में बेजोड़ हैं। षानदार फीचर से भरपूर प्रोडक्ट पेश करने की हमारी रणनीति के साथ हमें विष्वास है कि वी 90 क्राॅस कंट्री हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मज़बूत बनाएगी।’’
भारतीय कार बाजार में वोल्वो की आलिशन छवि रही है जो कम्पनी के नए डीलरशिप – दिल्ली एनसीआर में स्कैंडिया खुलने के साथ और तेजी से बढ़ेगी। ब्राण्ड वोल्वो लक्ज़री कार की नामी कम्पनी के रूप में अपनी पूरी क्षमता का परिचय देगी,’’ श्री बोन्सफर्ड ने कहा।
सामान्य सड़कों पर बेमिसाल लक्ज़री और आराम:
कार की लाज़वाब बाहरी डिज़ाइन में इसकी दमदार छवि नजर आती है। स्वीडेन का मशहूर, गजब का सुकून देने वाला इंटीरियर इसे सही मायनों में बेजोड़ लक्ज़री कार बनाता है। इन्फोटेनमेंट के लिए इन्ट्युटिव टच से कार के फीचर अंगुलियों के इषारे पर काम करते हैं। 19-स्पीकर वाले बाॅवर्स एण्ड विलकिंस सराउंड में आप आवाज का नया रोमांच महसूस करेंगे। नापा लेदर सीट फ्रंट में वेंटिलेटेड हैं ताकि जरूरत के अनुसार गर्म/ठंडा रहे। इसमें मसाज़ की सुविधा और सीट एक्सटेंडर भी हैं जो आराम के मामले में कार को बेमिसाल बनाते हैं। केबिन के अंदर की आवाज़ कम कर आपको आराम से अपनी दुनिया में मगन, सफर करने का आनंद देती है।
आॅफ-रोड इस कार की बेजोड़ क्षमताएं
वी 90क्राॅस कंट्री का 210 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस (जब कार खाली हो) है। इस मामले में यह सेगमेंट के अधिकांष एसयूवी से अधिक ऊंची है। वीकेंड पर ‘आॅफ-रोड’ जाने के लिए इस कार से बेहतर विकल्प नहीं है। इसमें हाल्डेक्स एडब्ल्यूडी सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल और आॅफ-रोड ड्राइविंग मोड है। एक अन्य फीचर जो सेगमेंट में पहली बार आया है वह इसका पिछला एयर सस्पेंशन है जो कठिन-से-कठिन रास्तों पर कार का सफर आसान बनाता है।
इंजन और पावरटेन
वी 90 क्राॅस कंट्री की जान है इसका डीज़ल इंज़न जिसकी पावर पल्स तकनीक वोल्वो का नया आविष्कार है। टर्बो की तुरंत स्पूलिंग करने के खास फीचर से ‘रुक-रुक कर चलने’ से उत्पन्न टर्बो लैग की समस्या नहीं होती है। पावर पल्स से निरंतर एक्सलरेशन की षक्ति बनी रहती है। ट्विन-टर्बो इंजन से 235 एचपी पावर के साथ 480 एनएम टाॅर्क मिलता है। साथ ही, पैडल षिफ्ट के साथ इसका 8-स्पीड गीयर बाॅक्स है जो स्मूद या स्पोर्टी परफाॅर्मेंस का भरोसा है। नए जेनरेशन के पावर ट्रेन में स्वच्छता है और ये यूरोप और भारत के कड़े उत्सर्जन मानकों पर खरा उतरते हैं।
इसमें 4 प्रकार के ड्राइव माॅडल हैं – ईको, कम्फर्ट, डायनामिक और आॅफ-रोड यानी अलग-अलग सेटिंग चुनने की आजादी है। काम पर जाने के लिए शनदार ड्राइव से लेकर एडवेंचरस ड्राइव तक और फिर वीकेंड में बाहर लंबी यात्रा पर जाने के लिए वी 90 क्राॅस कंट्री आपका शनदार हमसफर है।
सुरक्षा के लिए रेडार आधारित फीचर:
वोल्वो कार्स भारत में रेडार के माध्यम से सुरक्षा देने वाली पहली कम्पनी है। वी 90 क्राॅस कंट्री में सुरक्षा के ये एक्टिव फीचर किसी प्रकार के टक्कर का खतरा दूर करने की दिषा में एक नई पहल है और इससे ड्राइवर का आत्मविष्वास बढ़ जाता है। रेडार आधारित कुछ फीचर इस प्रकार हैं:
– एडेप्टिव क्रुज़ कंट्रोल
– लेन कीपिंग ऐड
– काॅलिज़न वार्निंग के साथ पूरा आॅटो-ब्रेक ताकि पैदलयात्री, साइकिल सवार, अन्य वाहन और बड़े जंतुओं को टक्कर मारने का खतरा नहीं रहे
– ब्लाइंड-स्पाॅट डिटेक्षन क्राॅस ट्रैफिक एलर्ट के साथ
– रीयर काॅलिज़न वार्निंग
– पार्क पायलट एसिस्ट
कार में रेडार के अलावा सुरक्षा के तमाम उपाय हैं जैसे एक मजबूत सेफ्टी केज, सीट बेल्ट प्रीटेंषनर, रन आॅफ-रोड प्रोटेक्षन सिस्टम, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्षन और ह्विपलैस प्रोटेक्षन। इनमें कई वोल्वो के आविष्कार हैं।
अन्य फीचर:
बाॅवर्स एण्ड विल्ंिकस सराउंड साउंड सिस्टम 19 स्पीकर के साथ
पैनोरमिक सनरूफ
पिछले पहियों के लिए एयर सस्पंषन
4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल
नापा लेदर परफोरेटेड अपहोल्स्टरी
फ्रंट सीट वेंटिलेषन और मसाज़
12.3 इंच इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर;; 9’’ सेंटर डिस्प्ले टच स्क्रीन
लेदर कवर डैष बोर्ड
हेड्स अप डिस्प्ले
डिस्टेंस एलर्ट
रीयर और फ्रंट पार्क एसिस्ट पायलट
डायमंड कट एलाॅय व्हील
पावर टेल गेट, हैण्ड्स-फ्री पावर टेल गेट ओपनिंग और क्लोज़िंग
वी 90 क्राॅस कंट्री सात रंगों में उपलब्ध हैं – क्रिस्टल व्हाइट मेटलिक, ब्राइट सिल्वर मेटलिक, मैजिक ब्लू मेटलिक, ओस्मियम ग्रे मेटलिक, आॅनिक्स ब्लैक मेटलिक, हवाना मैपल ब्राउन मेटलिक और मैजिक ब्लू मेटलिक; आज से भारत के सभी वोल्वो कार्स डीलरषिप में इनकी बिक्री षुरू है।
कीमत – भारतीय रुपये 60 लाख (भारत में एक्स-षोरूम)
कारवाले के साथ एक्सक्लुसिव आॅनलाइन बुकिंग
आॅनलाइन षाॅपिंग के मौजूदा ट्रेंड में वोल्वो कार्स ने भारत के सबसे बड़े आॅनलाइन पोर्टल कारवाले के साथ खास करार किया है जिस पर वी 90 क्राॅस कंट्री की बुकिंग कर सकते हैं। कारवाले के माध्यम से आपकी बुकिंग उपयुक्त डीलर के पास हो जाएगी और डेलीवरी का सारा काम आॅफलाइन किया जाएगा जैसा कि कार खरीदने में आम तौर पर होता है। हर एक आॅनलाइन बुकिंग पर क्राॅस कंट्री का ‘गेट अवे’ वादा पूरा किया जाएगा। ऐसे ग्राहकों को भारत के लक्ज़री रिज़ाॅर्ट में 2 रात गुजारने का षानदार अवसर दिया जाएगा। यह डिजिटल इंडिया के ग्राहकों के लिए कार खरीदने का बेहतर अनुभव होगा।
वाॅल्वो आॅटो इंडिया
2007 में भारत में कदम रखने के बाद स्वीडेन की इस लक्ज़री कार निर्माता, वोल्वो आॅटो इंडिया (वीएआई) ने इस मषहूर ब्राण्ड की जबरदस्त मार्केटिंग की है। वोल्वो कार्स के प्रोडक्ट की वर्तमान में मार्केटिंग इसके दक्षिण दिल्ली, पष्चिम दिल्ली, गुड़गांव, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलुरु, कोच्चि, विषाखापत्तनम, कोलकाता और विजयवाड़ा, पुणे और जयपुर डीलरषिप के माध्यम से होती है। जल्द ही लखनऊ में विस्तार होगा।
कम्पनी 9 लक्ज़री माॅडलों की बिक्री करती है:
वोल्वो एस 60 – स्पोर्टी सेडैन
वोल्वो एक्ससी 60 क्राॅस कंट्री – सभी सड़कों, सभी मौसम के लिए षानदार सेडैन
वोल्वो एक्ससी 60 पोल स्टार – एक दमदार प्रदर्षन वाला सेडैन
वोल्वो वी 40 – लक्ज़री हैचबैक
वोल्वो वी 40 क्राॅस कंट्री – एडवेंचरस क्राॅस कंट्री
वोल्वो एक्ससी 60 – आधुनिक तकनीकी का कम्पैक्ट एसयूवी -भारतीय सड़कों के लिए लाजवाब
वोल्वो एक्ससी 90 – सबसे अधिक पुरस्कृत 7 सीटर लक्ज़री एसयूवी
वोल्वो एक्ससी 90 एक्सीलेंस – भारत का पहला प्गल-इन हाइब्रीड एसयूवी
वोल्वो एस 90 – प्रीमियम लक्ज़री सेडैन
Comments are closed.