वेस्ट इंडीज पर भारत की 105 रनों की बड़ी जीत , रहाने मैन ऑफ़ मैच

वेस्ट इंडीज की धरती पर सबसे बड़ी जीत के साथ भारत 5 मैच को इस श्रृंखला मे 1 – 0 से आगे हो गया है l बारिस की वजह से देर से सुरे हुए इस  मैच को 50 ओवर से कम कर के 43 ओवर कर दिया गया था l भारत ने 43 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाये l रहाने ने 103 , धवन 63 , कोहली 87, धोनी -जाधव ने 13 -13 रन बनाकर नोट आउट रहे l युवराज बनाकर आउट हुए l पंडया सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए उन को पहले भेजने का फैया वो नदी उठा पाए l वेस्ट इंडीज की तरफ से होल्डर 2, नर्स 1, बिशु 1 एवं कम्मिंस ने 1 विकेट लिए l 

वेस्ट इंडीज 43 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई और मैच 105 रनों से हार गई l वेस्ट इंडीज की तरफ से होप 81 , चेस 33, होल्डर 29, लेविस 21 के अलावे कोई कुछ खास नहीं कर पाया l भारत की तरफ से कुलदीप ने 3 , भुनेश्वर 2 एवं अश्विन ने 1 विकेट लिए l

रहाने मैन ऑफ़ मैच रहे l 

Comments are closed.