विहिप गुवाहाटी ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति शासन की मांग

गुवाहाटी | 19 अप्रैल 2025 — पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर देशभर में चिंता बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की गुवाहाटी महानगर समिति ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बोरबाड़ी स्थित सासुल प्रदर्शन स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम में विहिप ने राज्य सरकार पर हिंसा को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

ज्ञापन को अतिरिक्त उपायुक्त बेनज़ीर एलियास ने प्राप्त किया, जो जिला उपायुक्त की ओर से प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।

विहिप गुवाहाटी महानगर अध्यक्ष साबिन राजखोवा ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ अब चुप रहना नैतिक रूप से गलत होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रतिनिधि आलोक त्रिपाठी, बीजेपी शहर इकाई के संपादक विजय पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत शर्मा और पूर्वोत्तर क्षेत्र के संपादक ब्रज्योति शर्मा भी मौजूद थे।

प्रदर्शन में विहिप कार्यकर्ताओं के अलावा आरएसएस की विभिन्न शाखाओं और संबद्ध संगठनों के समर्थकों ने भाग लिया। वक्ताओं ने इस आंदोलन को केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि एक नैतिक उत्तरदायित्व बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह हस्तक्षेप कर पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बहाल करे।

कार्यक्रम के समापन पर विहिप नगर संपादक रतुल डेका ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा कि यह एकता और शांतिपूर्ण विरोध का प्रतीक है, जो समाज के पीड़ित वर्ग की आवाज़ को मजबूती से सामने लाता है।

यह विरोध प्रदर्शन उस व्यापक असंतोष का हिस्सा है, जो देशभर में पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर महसूस किया जा रहा है। विहिप की ओर से यह स्पष्ट संकेत है कि अब स्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Comments are closed.