लालू यादव की पार्टी आरजेडी द्वारा 27 अगस्त को पटना मे आयोजित होने वाला महारैली मेनितीश की पार्टी जदयू (यू ) शामिल नहीं होंगी l इस महारैली का आयोजन बीजेपी हटाओ देश बचाव नारे के साथ किया जा रहा है l
यह फैसला परी ने तब की जब बिहार मे दोनों पार्टी के नेताओ मो जबानी जुंग चल रही है और नितीश ने राष्ट्रपति चुनाव मे बीजेपी के उम्मीदवार को समर्थन दे रही है l साथ ही लालू की बेटी और बेटा पर अघोषित सम्पति मामला भी चल रहा है साथ ही उन की कुछ सम्पति पर सरकार ने कब्ज़ा भी कर लिया है l
नितीश की पार्टी से श्याम रजक ने आज यह बात कही l उन्होने कहा की चुकि यह रैली गठबंधन की नहीं है तो इस मे शामिल होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता l यह रैली लालु की पार्टी है इस लिए हमारी पार्टी इस मे शामिल नहीं होंगी l गठबंधन के सवाल पर उन्होने कहा की हमारा गठबंधन चलता रहेगा और इस का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा l
Comments are closed.