रांची : लालू के 12 ठिकानों पर सीबीआई के कल के छापे पर लालू ने दो बार मीडिया के सामने आ कर प्रतिक्रिया दि l लालू चारा घोटाले केस मे रांची कोर्ट मे हाज़िर होने गए थे l लालू पर यह छापा रेल मंत्री रहते एक टेंडर घोटाले से जुडा है l लालू ने इस मामले पर शाम को अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की हम मोदी साह के आगे नहीं झुकंगे , हम इन खटमलो से देश को साफ़ करेंगे l यह सब मेरे रैली जो पटना मे होने वाली है से डर कर मेरे खिलाफ साजिस रची जा रही है l पर वो सफल नहीं होंगे l
जहा चारा घोटाले मे सिर्फ लालू ही फसे थे इस घोटाले मे लालू उन के बेटे तेजस्वी और पत्नी रबरी देवी भी इस मामले मे आरोपी है l इस के पूर्व भी सीबीआई लालू परिवार के ऊपर करवाई करते हुए कुछ बेनामी सम्पति का खुलासा किया था l
LARA : लालू की कंपनी है जिस का मतलब lalu -rabri होता है , इस कंपनी पर अवैध तरीके से शेयर लेने के अरोपे लगे है l
Comments are closed.