रामनाथ कोविंद राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार l आडवाणी को नहीं मिली गुरु दक्षिणा l

देश मे बीजेपी के पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद l  

राजग ने सब को चौकते हुए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया l किसी ने कभी भी इस नाम की चर्चा ना की किसी के जेहन मे यह नाम आया परन्तु मोदी शाह की अपनी हमेशा चौकाने वाली आदत ने एक बार फिर सब को हैरान कर दिया और बीजेपी ने अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार जो की अभी बिहार के राज्यपाल है उन को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया l 

आडवाणी  के नाम की चर्चा सब कर रहे थे और सब को भरोसा था की मोदी उन को गिरू दक्षिणा मे राष्ट्रपति बनायेंगे क्योकि अभी बीजेपी के पास राष्ट्रपति बनाने के लिए प्रयाप्त बहुमत है और वो अपना ऋण उतर देंगे l परन्तु यह नहीं हुआ और फिर भारतीय राजनीत मे एक नया नाम भारत के सब से बड़े पद पर आने वाला है l 

अब सभी राजनैतिक दलों के एक नया संकट मोदी – शाह जोड़ी ने खड़ी कर दि है की कोविंद दलित नेता है और बीजेपी ने दलित कार्ड खेला है l इस परिस्थिति मे कोई उन का विरोध करने की स्थिति मे नहीं आ रहा l

कोविंद यूपी से है और प्रधानमंत्री भी यूपी से यह भी पहली बार होगा और देश मे दलित राष्ट्रपति भी 15 सालो बाद होगा l इस के पहले के . आर . नारायणन देश के दलित राष्ट्रपति थे l

कोविंद का जन्म कानपूर के परौखा मे 1945 मे हुआ था l वो संघ और बीजेपी दोनों मे रहे परन्तु उन पर कभी कट्टरवादी  छवि के रूप मे नहीं देखा गया l सिबिल सर्विसेज मे सफल कोविंद ने सिविल सर्विस ज्वाइन नहीं की और उनहोने वकालत को अपना पेसा बनाया परन्तु वो राजनीत मे सक्रिय रहे l

यह देश मे बीजेपी के पहले राष्ट्रपति भी होंगे l  

 

Comments are closed.