भरतपुर : राजस्थान मे जाट फिर आंदोलन करने लगे है l ओबीसी आयोग की रिपोर्ट कैबिनेट मे रखे जाने की माँग को लेकर आज उन का आंदोलन हिंसक हो गया l जाट शुक्रवार से ही प्रदर्शन कर रहे है l अंत मे वह हिंसक हो गए और ज़िले को करीब 40 जगहों पर ट्रैफिक रोक दी l जिस कारण बस सेवा एवं यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ l जाटों ने 5 जगह रेल ट्रैक भी जाम कर रखा है l
दिल्ली , अलवर , मथुरा , जयपुर की बस सेवा बंद हो गई l इस आंदोलन से दिल्ली -मुंबई , आगरा -जयपुर , अलवर -मथुरा रेल ट्रैक बंद होने से 9 ट्रेन पूर्ण रूप से एवं 3 ट्रैन आंशिक रूप से रद्द करनी पड़ी l
आज विधायक विश्वेंरद्र सिंह से बात हुए उन कई साथ अन्य जाट नेता भी थे l बताया जा रहा है की बात सफल रही और जाट अपना आंदोलन जल्दी ख़त्म कर सकते है l
Related Posts
Comments are closed.