आप को सुन के शायद विश्वास ना हो परन्तु यह सच है l यहाँ आलू -प्याज से भी सस्ता मिलता है काजू l यह जगह झारखंड के जामताड़ा के नाला मे ऐसा है , यहाँ लगभग 50 एकड़ मे काजू की खेती होती है और यहाँ काम करनी वाली महिलाए और बचे इन को बहुत सस्ते मे बेच देते है l यहाँ काजू की खेती चंद सालो से ही हो रही है और यहाँ एक अनुमान के मुताबिक हर साल हजारो कुंटल काजू होते है और इन को यहाँ के मजदुर आलू और प्याज से भी सस्ते दामो मे बेच देते है l स्थानिए लोग और यहाँ से गुजरने वाली भी काजू तोड़ लेते है l देख रेख का अभाव भी यहाँ एक मुख्या कारण है l यहाँ की सरकार इन की सुरक्षा , बागवानी को बढ़ाना और उचित लागत दिलाने का प्रयास कर रही है l
Related Posts
Comments are closed.