म.प्र: शिवराज से पुरस्कृत सतना कमिश्नर 22 लाख घुस लेते पकडाया l

सतना : सतना नगर निगम कमिश्नर सुरेन्दर कुमार कथूरिया को लोकायुक्त की टीम ने घुस लेते हुए रंगों हाथ पकड़ा l इन्होने सिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. सुचित्रा अग्रवाल से अतिक्रमण हटाने के लिए 40 लाख कैश और सोना माँगा था l कथूरिया ने डॉ . अग्रवाल के माकन तोडने का आर्डर भी जारी कर रखा था और यह रिश्वत उसी सिलसिले मे माँगा गया था l 

लोकायुक्त डीएसपी देवेश पाठक ने बताया की डॉ . अग्रवाल ने हम को रिश्वत मांगने की शिकायत की थी तब हम ने जाल बिछा कर आज कथूरिया को रंगे हाथ पकड़ा l हम ने उस से 12 लाख कैश और 10 लाख मूल्य का सोना बरामद किया l 

आप को बता दे की सुरेन्द्र कथूरिया को पिछले साल उज्जैन मे हुए सिंहस्थ मे अच्छे काम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुरस्कार से नवाजा था l 

Comments are closed.