मौसम बना बाधा: पीएम मोदी का कश्मीर दौरा रद्द, वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन टला

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बहुप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत को लेकर देशभर में उत्साह था, लेकिन खराब मौसम ने इस ऐतिहासिक पल को फिलहाल थाम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 अप्रैल को प्रस्तावित कश्मीर दौरा अब स्थगित कर दिया गया है, जिसके चलते कटरा और कश्मीर घाटी के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन भी टल गया है।

पीएम मोदी को इस दौरे पर कटरा-संगलदान खंड के उद्घाटन के साथ-साथ उदमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के अंतिम चरण का उद्घाटन करना था। लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को कटरा समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया।

भारतीय रेल ने 23 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस का सफल ट्रायल रन किया था। इस मार्ग में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च पुल — चिनाब ब्रिज — और देश का पहला केबल-स्टे ब्रिज — अंजी खड्ड ब्रिज — शामिल हैं, जो इंजीनियरिंग की मिसाल हैं।

यह ट्रेन सेवा न केवल श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी, बल्कि कश्मीर घाटी और कटरा के बीच यात्रा समय को घटाकर मात्र 3 घंटे कर देगी। वर्तमान में यह दूरी सड़क मार्ग से 6-7 घंटे में तय होती है। नए रेलमार्ग से यह यात्रा सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक होगी।

  • सभी मौसमों में आरामदायक यात्रा के लिए आधुनिक तापमान नियंत्रण प्रणाली

  • एग्जीक्यूटिव क्लास में 180-डिग्री घूमने वाली कुर्सियाँ

  • वाई-फाई, इंफोटेनमेंट सिस्टम और चार्जिंग पोर्ट की सुविधा

  • सीसीटीवी निगरानी, स्वचालित दरवाजे और बायो-वैक्यूम शौचालय जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएँ

कुल 272 किलोमीटर की यह यात्रा यात्रियों को प्राकृतिक सुंदरता और अत्याधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का अनोखा अनुभव देगी। इस ट्रेन का संचालन केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर में कनेक्टिविटी और विकास को नई ऊँचाई देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जा रहा है।

हालांकि फिलहाल उद्घाटन की नई तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस प्रोजेक्ट से जुड़ा उत्साह बरकरार है। रेलवे और केंद्र सरकार जल्द ही एक नए कार्यक्रम की घोषणा कर सकती है।

Comments are closed.