मोदी का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा : 7th पे कमीशन को मंजूरी l

नई दील्ली : देश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने 7th पे कमीशन का तोहफा दी दिया l आज प्रधानमंत्री मोदी की मंत्रिमंडल की मीटिंग मे 7th पे कमीशन को मंजूरी दी दी l इस का फ़ायदा देश के 50 हज़ार कर्मचारियों को होगा l 

सरकार ने कर्मचारी यूनियन के आपति के बाद पिछले साल एक कमिटी बनाई थी जिस के रिपोर्ट आने पर यह फैसल लिया गया l 

यह पे 1 जुलाई से लागु होगा l सरकार को इस से 30700 करोड़  का अतरिक्त बोझ पड़ेगा l 

इस मे HRA को  बेसिक सैलरी का 8% से बढ़ा कर 24% कर दिया गया है l

Comments are closed.