शुक्रवार को टाडा कोर्ट ने 1993 बॉम्बे बम ब्लास्ट केस मे अबू सलेम समेत सात लोगो को दोषी पाया है l इन के सजा पे फैसला 19 जून को होगा l घटना के 24 सालो बाद सलेम , फेरोज खान, ताहिर मर्चेंट , मुस्तफा , रियाज़ , एवं करीमुल्ला सेख को दोषी पाया l सलेम को गुजरात से मुंबई तक AK-56 रायफल्स , हैण्ड ग्रनेट और गोलियां लाने का दोषी पाया l एक आरोपी अब्दुल को बारी कर दिया गया है l
दुसरे विश्व युद्ध के बाद इतने बडे मात्र मे विस्फोटक का इस्तेमाल पहली बार कही भी किया गया था l इस घटना का मास्टरमाइंड दाउद इब्राहीम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है l
Comments are closed.