जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टेरिज़ा से मुलाकात की और उन्होने भारत के भगोडे विजय माल्या और ललित मोदी को भारत को सौपने को लेकर बात भी की l मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच हुई बातचीत को बहुत अहम् मन जा रहा है l गौरतलब है की माल्या बांको के 9000 करोड लेकर भारत से भाग गया है और वो इंग्लैंड मे रह रहा है l
इसके पहले माल्या ने गुरुवार को कहा की भारत के जेलों की हालत अची नहीं है इसलिए उसका प्रत्यर्पण ना किया जाए और नहीं उस को भारत के जेलों मे भेजा जाए l माल्या को पहले ही ऐसा लगने लगा है की वो अब ज्यादा दिन तक यहाँ बच के नहीं रह सकता l
Related Posts
Comments are closed.