अभिनेत्री सनी लियोनी ने मांस खाना छोड़ कर शाकाहारी बन गई है l उन्होनों यह कदम जानवरो के जीवन की रक्षा एवं उन के हत्या को रोकना है l जानवरों के अधिकार के लिए काम करने वाली संस्था पेटा के साथ मिलकर मिल कर सनी ने एक फोटो शूट भी कराया है l
कैलेंडर लॉन्च करते हुए सनी लियोनी ने शाकाहार अपनाने और उसके बाद हुए व्यक्तिगत अनुभवों को भी साझा किया हैl सनी ने कहा की शाकाहार अपनाना बहुत ही आसान है , उन्होने यह भी कहा की शाकाहार अपनाने के बात उन का वजन कम हुआ l यह भी एक फ़ायदा हुआ की उन का वजन अब संतुलित हो गया है l
सनी ने यह भी कहा की शाकाहारी बनने के बाद उन का ऊर्जा का लेवल बढ़ गया है और अब वो अपने पहले साईं ज्यादा ऊर्जावान महसूस कर रही है l
उन्होने कहा की हम सभी को जानवरों का दर्द महसूस करना चहिए एवं हमे शाकाहारी बनना चाहिएl
सनी लियोनी को जानवरों के अधिकारों की हिमायत करने के लिए बीते साल पेटा पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है
Comments are closed.