प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह आज से अनिश्चितकालीन उपवास पर रहेंगे l वो आज दिन के 11 बजे भोपाल के दशहरा मैदान मे अनिश्चितकालीन उपवास पे बैठेगे l उन्होने किसानो को वही बात करने के लिए आमंत्रित भी किया है कल उन्होने सभी किसानो को चर्चा के लिए दशहरा मैदान मे आमंत्रित किया है l उन्होने कहा जनता को सुरक्षा देना राजधर्म है और सरकार राजधर्म का पालन करेगी l यह उपवास शाति बहाली के लिए रख रहा हु l उन्होने कहा सरकार वही से चलेगी और फैसले बभी वही से लिए जायेंगे l उन्होने कहा की किसानो के लिए वो समाधान योजना भी ला रहे है l मै किसान हु और किसानो के लिए काम करता हु और करता रहूँगा l उन्होने कांग्रेस पे लोगो को भड़काने का आरोप भी लगाया और कहा की उन्होने प्रदेश के नवजवानों के हाथ मे पत्थर थमा दिया है l साथ ही उन्होने हिंसा भड़काने वालो पे शखत करवाई करने की भी चेतवानी दी l
लगातार 9 दिनों से चल रही किसान आन्दोलन अब धीरे धीरे पूरे परदेश मे फैलती जा रही है l कल किसानो ने फिर हिंसक प्रदर्शन किया और भोपाल – इंदौर हाईवे जाम कर दिया l इस बिच किसानो और पुलिस मे झड़प हो गई और पुलिस को आंसू गैस के गोले दागे l पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया है l कल किसान सीहोर टोल प्लाजा पे जमा हो रहे थे जिस का पुलिस ने विरोध किया उस पर किसानो ने पुलिस पर पत्थर चालू कर दिया l फिर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े l
Comments are closed.