बाविषी फर्टिलिटी इंस्टिट्यूट को यूरोपियन मेडिकल एसोसिएशनने सम्मानित किया

बाविषी फर्टिलिटी इंस्टिट्यूट को अनुकरणीय मेडिकल प्रैक्टिस के लिए यूरोपियन मेडिकल एसोसिएषन ने सम्मानित किया

 सिलसिलेवार उर्वरकता अनुसंधान के लिए रोज वाॅन पैरासेल्सस अर्वाड मिला

अहमदाबाद: अहमदाबाद शहर के बाविषी फर्टिलिटी इंस्टिटयूट अनुकरणीय मेडिकल पै्रक्टिस के लिए दिया जाने वाला प्रतिष्ठित रोज वाॅन पैरासेल्सस अवार्ड प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। यह इंटरनेषनल साके्रटेस अवार्ड का एक हिस्सा है तथा इसे स्विटजरलैण्ड के लुसिर्ने में 3 जुलाई 2017 को यूरोप बिजनेस असेम्बली (ईबीए) द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में यूरोपीय मेडिकल एसोएिषन (ईएमए) द्वारा प्रदान किया गया था।

हेल्थकेयर तथा मेडिकल ट्रैवल में सर्वश्रेष्ठ व्यवहारों का आदान प्रदान करने के लिए एक पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफार्म बनाने के उद्देश्य से इमए और इबीए संयुक्त पहल के रूप में ‘‘बेस्ट मेडिकल पै्रक्टिस प्रोजेक्ट‘‘ को कार्यान्वित कर रहे हैं। यह सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रदताओं, मेडिकल सेक्टर सप्लायर्स का चयन करता है तथा हेल्थ केयर हब्स निर्मित करने के लिए प्रोजेक्टों और विकास कार्यक्रमों मे निवेष आकर्षित करने में मदद करता है।
रोज वाॅन पैरासेल्सस अवार्ड में प्रसिद्ध प्राचीन आरोग्य साधक फिलिप गोगेनहैम के चित्र के साथ रोज आफ पैरासेल्सस के मेडल के साथ ईमए का अधिमान्य प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
इस उपलधि पर बाविषी फर्टिलिटी इंस्टिटयूट, अहमदाबाद के चेयरमैन डाॅ. हिमांषु बाविषी ने कहा कि ‘‘हमारे लिए यह गर्व का पल है। हम अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारे वर्षों की सुविज्ञता तथा अनुसंधान को विश्वव्यापी मंच पर मान्यता प्राप्त हुई है। हमारे फलक को विस्तारित करने तथा लगातार अच्छे कार्य करने की दिषा में यह सम्मान हमारे चिकित्सकों के लिए एक प्रोत्साहन का काम करेगा। आत्मसंतोष की कोई सीमा नहीं होती और सामाजिक दायित्वों को सुदृढ करने के लिए हमारे प्रयास सतत जारी रहेंगे।‘‘
बाविषी फर्टिलिटी इंस्टिटयूट ने आईवीएफ-आर्ट, असिस्टेड हेचिंग, ब्लास्टोसीस्ट कल्चर, पीजीडी, इंफर्टिलिटी और सीमेन एनालीसिस जैसी एडवांस्ड टेक्निक एण्डोस्कोपी आपरेषंस के क्षेत्र में काफी उन्नति की है तथा 1986 से इस क्षेत्र के एक सम्मानसूचक नाम के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है।

Comments are closed.