नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने गुरुवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की है. हालांकि यह कटौती बेहद मामूली है. पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे और डीजल की कीमतों में 5 पैसे की कटौती की गई है. इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक-एक पैसे की कटौती की गई थी. यानी लगातार 15 दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद 16वें और 17वें दिन रेट में मामूली कटौती की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपए 35 पैसे प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं, डीजल की कीमत 69 रुपए 25 पैसे प्रति लीटर हो गई है.
15 दिन में बढ़ाए गए दाम
कर्नाटक चुनाव के बाद शुरू हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार 15 दिन जारी रही. 15 दिन में पेट्रोल पर तकरीबन 4 रुपए और डीजल पर 3.80 पैसे बढ़ाए गए थे. उसके बाद दो दिन में 8 पैसे की मामूली कटौती की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने पर भी तेल कंपनियां दाम नहीं घटा रही हैं. वहीं, सरकार पर लगातार दाम करने का दबाव बना हुआ है. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी कहा है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से ग्रोथ का पहिया थम सकता है.
Comments are closed.