पानी में बहती मुंबई , पूरी मुंबई पानी में

मुंबई: मुंबई में मंगलवार को भरी बारिश से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है l इस आफत की बारिश में लोग घंटो तक फसे रहे और सडकों पर पानी भर जाने के कारण सभी लोग जो जहा थे वही फसे रह गए l देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के निचले इलाके मे पूरा पानी भर गया है और रेलवे ट्रैक भी पानी मे डूब गए है l पानी भरने से सडकों पर जाम लगा हुआ है और सभी लोग फसें हुए है l वही बारिश के चलते एअरपोर्ट से कुल 10 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी और 7 फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया l  
गोवा और पुणे से आने वाली सभी गाडियों पर रोक लगा दी गई है l यह स्थिति जब तक ट्रैफिक सामान्य नहीं होता तब तक बनी रहेगी l वही नेवी को आपात स्थिति से निपटने के लिए लिए तैयार रखा गया है और गोताखोरों को टीम भी हाई अलर्ट पर रखा गया है l प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने खुद आपदा प्रबंधन विभाग जा कर खुद स्थिति का मुयायना कर है और खुद इस हालात को सामन्या बनाने मे लगे है और वही से निर्देश जरी कर रहे है l
मुख्यमंत्री ने जहा आज सभी ऑफिस मे जल्दी छुट्टी करने की घोषणा की वही सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है l बारिश से हालात ऐसे हो गए है की लोग अपने घर तक नहीं पहुच पा रहे है और सब कोई सुरक्षित जगह पहुचने की कोशिस कर रहे है l आज पूरे दिन में मुंबई में 10 इंच बारिश होने की सुचना है वही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे और भरी बारिश होने की चेतावनी दी है l प्रधानमंत्री मोदी भी स्थिति पर नज़र बनाये हुए है और प्रदेश को हर संभव मदद देने की बात कही है l 
 

Comments are closed.