पाकिस्तान के फर्जी कॉल सेंटर में लूट, करोड़ों की नकदी लेकर फरार हुए हमलावर

इस्लामाबाद ,18 मार्च। पाकिस्तान के कराची में एक फर्जी कॉल सेंटर में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। हमलावरों ने इस कॉल सेंटर में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बनाया और वहां से करोड़ों की नकदी और कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर में लोगों ने घुसकर कंप्यूटर और लैपटॉप लूट लिए। घटना 15 मार्च की है। पाकिस्तान की जांच एजेंसी FIA ने फर्जी कॉल सेंटर पर रेड मारी थी। रेड के बाद कॉल सेंटर में स्थानीय लोग घुस गए और कीमती सामान लूट लिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो कई लोग कॉल सेंटर से कंप्यूटर और लैपटॉप लेकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। कॉल सेंटर धोखाधड़ी का कारोबार चलाने का आरोप था, जिसे लेकर पिछले कुछ समय से इसकी जांच चल रही थी।

इसके बाद FIA (फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) की साइबर सेल ने कॉल सेंटर पर छापेमारी की। इसमें 24 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे, जबकि कई भागने में कामयाब रहे।

पिछले साल मॉल में ओपनिंग डे पर लूट हुई

पिछले साल अगस्त में कराची में एक मॉल की ओपनिंग के दिन ही लोगों ने उसमें लूट कर दी थी। पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY न्यूज के मुताबिक मॉल ने ओपनिंग डे पर खरीदी में भारी छूट का ऐलान किया था। कराची के कराची के गुलिस्तान -ए-जौहर में खुले इस मॉल का नाम ड्रीम बाजार है।

भारी डिस्काउंट के चलते मॉल के बाहर हजारों लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई थी। इस दौरान कुछ लोग लाठी और डंडे के साथ मॉल में दाखिल हो गए। इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई। अफरा-तफरी के कारण मॉल में अराजकता और तोड़-फोड़ की स्थिति बन गई। इस बीच लोगों ने मॉल में लूटपाट शुरु कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.