मोदी ने आज मे कहा की भारत देश का हर नागरिक देश का राष्ट्रदूत है, वो जहा भी है देश का दूत है l
नीदरलैंड द हेग मे प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओ के विकाश गाथा का वर्णन करते हुए देश की महिलाओ का सभी एरिया में योगदान की चर्चा की महिलाओ के भारत के विकास मे योगदान एवं सभी जगह उन की उपस्थिति की भी चर्चा की l उन्होने कहा की महिलाये देश का नाम उचा कर रही है l
देश मे शुरु किये गये मुद्रा योजना का लाभ भी 70% महिलाओ ने लिया और जनधन खाता भी 40 % महिलाओ ने खुलवाया और आज महिलाये भारत का भविष्य उज्जवल करने मे बराबर का सहयोग कर रही है l भारत मे विश्व मे सबसे ज्यादा 6 माह का अवकास गर्भवती महिलाओ को मिलता है l
भारत मे दुनिया का सभी संप्रदाय है और पुरी दुनिया को आश्चार्य होता है की इतना भारत कैसी एक रहता है l भारत मे अब जन भागीदारी बढ़ी है और सरकारे अच्छा कार्य जन भागीदारी से ही कर पाती है l मोदी ने कहा की पासपोर्ट का रंग कैसा भी हो मगर सब हिन्दुस्तानीयो का दिन एक जैसा होता है l
मोदी ने सभी को 5 सालों का टूरिस्ट और बिज़नस वीसा देने की भी घोषणा की ताकि सब ही लोग अपने देश से जुड़े रहे l उन्होने OCI कार्ड की भी चर्च करते हुए कहा की आप सब लोग रिकॉर्ड लेबल पर यह कार्ड बनवाए केयोकी सभी भारतियो के पास यह होना चाहिएl
अंत मे मोदी ने सब को अपना नरेन्द्र मोदी एप्प डाउनलोड कर उन के साथ जुड़े रहने की अपील करते हुए अपना भासन ख़त्म किया l
Comments are closed.