डायरेक्टर ने 215 लड़कियों को किया रिजेक्ट, रोना देखकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस को दी ‘सनम तेरी कसम’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11 फरवरी।
बॉलीवुड में कई फिल्मों के लिए कास्टिंग का सफर बेहद दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसी ही एक कहानी है ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म की, जिसमें मुख्य भूमिका निभाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) को इस फिल्म में लेने का फैसला उनके शानदार अभिनय के बजाय उनके रोने की कला को देखकर किया गया। इस फिल्म के लिए डायरेक्टर ने करीब 215 लड़कियों का ऑडिशन लिया, लेकिन उन्हें कोई परफेक्ट नहीं लगा। आखिरकार, मावरा की एक इमोशनल परफॉर्मेंस ने डायरेक्टर का दिल जीत लिया।

कैसे हुई मावरा होकेन की एंट्री?

इस फिल्म के डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू ने पहले कई भारतीय अभिनेत्रियों का ऑडिशन लिया था। लेकिन उन्हें कोई भी ‘सरस्वती’ के किरदार के लिए उपयुक्त नहीं लगी। इसी दौरान मावरा होकेन का ऑडिशन लिया गया। जब उन्होंने अपना इमोशनल सीन परफॉर्म किया और सेट पर रो पड़ीं, तो डायरेक्टर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत मावरा को कास्ट करने का फैसला कर लिया।

‘सनम तेरी कसम’ बनी हिट

2016 में रिलीज़ हुई यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। इसके अलावा, फिल्म के गाने, खासतौर पर “सनम तेरी कसम” और “तुझे अपना बना लू”, भी सुपरहिट हुए।

मावरा होकेन का बॉलीवुड सफर

मावरा इससे पहले पाकिस्तान में कई हिट ड्रामा सीरीज कर चुकी थीं, लेकिन ‘सनम तेरी कसम’ से उन्हें भारत में पहचान मिली। हालांकि, यह उनकी पहली और अब तक की आखिरी बॉलीवुड फिल्म रही। बाद में उन्होंने वापस पाकिस्तान लौटकर अपने करियर को वहीं जारी रखा।

निष्कर्ष

एक सही एक्टर को ढूँढने में फिल्ममेकर्स को कई बार लंबा सफर तय करना पड़ता है, और ‘सनम तेरी कसम’ की कास्टिंग इसकी एक बेहतरीन मिसाल है। मावरा होकेन की मासूमियत और इमोशनल परफॉर्मेंस ने उन्हें इस फिल्म में मौका दिलाया और इस तरह 215 लड़कियों को रिजेक्ट करने के बाद डायरेक्टर को उनकी ‘सरस्वती’ मिल गई।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!


Leave A Reply

Your email address will not be published.