आज से पूरा देश होगा एक , एक देश एक कर की शुरुवात l
संसद सजी दुल्हन की तरह , शामिल होंगे कई सितारे और 1500 लोगो इस कार्यकर्म मे शामिल होने की संभावना l
आज रात को राष्ट्रपति संसद के सेंट्रल हाल मे घंटा बजा कर GST की औपचारिक शुरुवात की घोषणा करेंगे l इस के पहले मोदी और फिर राष्ट्रपति संसद सत्र को संबोधित करेंगे l संसद भवन मे दो शोर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी औए इस के लिए संसद भवन का पूरा साउंड सिस्टम भी बदला गया है l
देश मे अभी तक के सबसे बडे कर सुधार की शुरुवावात आज रात से होगा l सबसे पहले नेहरु जी ने संसद मे मध्य रात्रि को देश के आज़ादी की घोषणा की थी l वैसे ही मोदी सरकार ने आज रात को संसद की विशेष सत्र बुला कर देश के सबसे बडे कर सुधार की घोषणा करेंगे l
इस की सुरुवात अटल जी की सरकार ने की थी परन्तु वो इस को लागु नागी करा पाए और कांग्रेस सरकार ने भी कोशिस की परन्तु वो भी सफल नहीं हो सकी l मोदी की महत्वकांक्षी सरकार ने इस को तमाम विरोध के बाद लागु कर रही है l
कांग्रेस और उस के कुछ साथी दल भी इस का आज विरोध करेंगे और वो संसद सत्र मे शामिल नहीं होंगे l संसद भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है और इस महत्वपूर्ण समय के साक्षी 1500 लोग होंगे और साथ ही बहुत से फ़िल्मी सितारों को भी आमंत्रित किया गया है जो वह इस प्रोग्राम मे शामिल होंगे l
आज प्रधानमंत्री के साथ बहुत साईं राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे l
Comments are closed.