जरूर देखे :- आपका partner आपसे बात करने में Interested क्यूँ नहीं है
ये एक आम समस्या है जो आजकल हर प्रेमी जोड़े में देखी जाती है कि थोड़े समय बाद कोई एक पार्टनर बात करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाता और दूसरा साथी उसके पीछे भागता रहता है और बात करने के लिए बहुत प्रयास करने के बाद भी आपका साथी आपसे दूर भागता रहता है इनके पीछे कुछ साइंटिफिक लॉजिक होते है जो आपको जानने चाहिए
इसके पीछे के कारण जाने बिना आप इनका समाधान नहीं निकाल सकते है तो आइये जानते है पहले इनके कारण-
1- comfort zone –
आपके रिश्ते से जा चूका है comfort zone अगर आपके रिश्ते से एक तरह का comfort zone चला जायेगा तो
आपका साथी आपसे खुल के किसी भी तरीके की बाते नहीं कह पायेगा और इसी कारण से उसे इस रिश्ते की कोई value समझ नहीं आएगी और वो आपसे बात करने का मन नहीं बना पायेगा अगर आपने कभी भी अपने साथी के साथ लड़ाई झगड़े किये है जब भी उसने अपने दिल की कोई बात share की है या उनपे गुस्सा किया है उनकी किसी गलती के लिए तो आपका साथी आपसे बात करने में असहज महसूस करेगा और मन से आपसे दूर होने लगेगा क्यूंकि ये रिश्ते दिल के होते है यदि आपका साथी अपने मन की बाते ही आपसे बाँट नहीं सकता तो निश्चित ही उसे इस रिश्ते की कोई वैल्यू नजर नहीं आएगी हर इंसान emotinal support ही चाहता है तो सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके रिश्ते में एक comfort zone एक दोस्ती का भाव हमेशा रहे|
2- Energy Exchange-
आज हम आपको % में बताएंगे की आपको अपने साथी पर कितनी ऊर्जा invest करनी है और कितनी अपने लिए रखनी है जी हाँ हम सभी आपस में ऊर्जा का एक्सचेंज करते है अगर आपने अपनी ऊर्जा का संतुलन नहीं रखा तो आप एक healthy रिश्ता नहीं चला सकते| क्यूंकि जरूरत से ज्यादा और कम कुछ भी हमेशा नुकसान दायक होता है|
So let’s understand the exchange of energy
As person you Have
1- Male = 100% 2- female = 100%
Relationship need = 100% as Partnership
from 50% male + 50% female =100% (A Healthy relationship with love, care, value and respect) now 50% male and 50% female energy left for you to do self love,care, self value and respect
यहाँ आपको ये समझना होगा की अगर आप उस रिश्ते में जरूरत से ज्यादा ऊर्जा इन्वेस्ट करते है और अपने लिए 50% ऊर्जा भी आप नहीं रखते है तो इसे एक बैलेंस रिश्ता नहीं कह सकते क्यूंकि आप सामने वाले की ऊर्जा इन्वेस्टमेंट को ब्लॉक कर देंगे और इसी कारण से वो इस रिश्ते में दिलचस्पी दिखाना बंद कर सकते है क्यूंकि सारा काम आप अकेले कर रहे है तो जब भी आपको महसूस हो की सामने वाला बात करने में ज्यादा Interested नहीं है आपको अपनी ऊर्जा को वही रोक देना है और उनकी तरफ से एक बैलेंस रिश्ते को बनाने का प्रयास करने देना है|
Comments are closed.