कोलकता : चीन और पश्चिम बंगाल मे चल रहे तनाव का खामियाजा सिक्किम को भुगतना पड़ रहा है l आज सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चमलिंमंग ने आज खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की सिक्किम के लोग बंगाल और चीन के बीच सैंडविच बनने के लिए भारत के साथ नहीं जुड़े थे l
चम्लिंग का यह बयान उस वक़्त आया जब भारत और चीन आमने सामने है और बंगाल पिछले कुछ दिनी से जल रहा है l दार्जलिंग मे गोरखालैंड मंग को ले कर पिछले कुछ दिनों से दोनों राजमार्ग बंद होने से सिक्किम मे जरुरत की सामानों की किल्लत हो गई है l उन्होने कहा की सिलीगुड़ी मे हमारे लोगो को परेसान किया जा रहा है और चीन की तरफ से सीमा पर दबाव बनाया जा रहा है l
केंद्र सरकार को पत्र लिख कर गोरखालैंड लैंड बनाने का दिया सुझाव :- मिली सूत्रों के अनुसार आज सिक्किम के मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिख के अलग गोरखालैंड के माँग को मैन लेने का सुझाव दिया है l क्योकि पिछले 30 सालों से दार्जिलिंग मे विरोध और अलग गोरखालैंड मांग को ले कर राज्य को 60 करोड का नुकसान हुआ है और आगे भी होता आएगा l वही पांचवें बार राज्य के मुख्यमंत्री बने पवन ने पिछले महीने इन मुद्दों को ले कर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी बोल चुके है l
Comments are closed.