‘कुमकुम भाग्य’ के फैन्स के लिए दोगुनी सौगात!

‘कुमकुम भाग्य’ के फैन्स के लिए दोगुनी सौगात!

 भारत के इस टॉप रेटेड प्राइमटाइम ड्रामा के एक घंटे के स्पेशल एपिसोड्स ज़ी टीवी के प्राइमटाइम शो ‘कुमकुम भाग्य’ के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है। इसके लीड किरदारों प्रज्ञा और अभि की जबर्दस्त केमिस्ट्री के चलते बेहद लोकप्रिय हो चुका यह शो अब 5 से 11 जुलाई तक रोजाना 1 घंटे तक प्रसारित होगा। 

हाल ही में दर्शकों ने देखा कि उनकी पसंदीदा जोड़ी अभि और प्रज्ञा ने अंततरू शादी कर ली है और लंबे इंतजार के बाद अभि की याददाश्त भी वापस आ गई है। वे प्रज्ञा को अपनी पत्नी के रूप में देखकर बेहद खुश भी हैं। लेकिन उनकी यह खुशी कब तक रह पाएगी? इस शो के निर्माताओं ने अब इसमें एक ऐसा मोड़ लाने का फैसला किया है जिससे दर्शकों की दिलचस्प दोगुनी हो जाएगी।

इस शो में लीड रोल निभा रहीं श्रीति झा कहती हैं, ‘‘दर्शकों को अब एक हफ्ते तक हमारा शो रोज 1 घंटा देखने को मिलेगा। इसे लेकर हम पर भी दोहरा दबाव है क्योंकि हमें आधे घंटे के नॉर्मल एपिसोड की शूटिंग में लगने वाले समय से ज्यादा समय देना पड़ रहा है। लेकिन एक बात तो तय है कि दर्शकों को इस शो में बहुत मजा आने वाला है।’’

शो की आगामी कहानी में प्रज्ञा को यह पता चलता है कि रघुवीर ही उसके पिता हैं। प्रज्ञा को यह देखकर बड़ी हैरानी होती है कि उसके पिता जिंदा है लेकिन वह इस बात से अंजान है कि उसकी मां ने इतने वर्षों तक उनसे यह बात क्यों छिपाई। अब जब प्रज्ञा को अचानक उसके पिता मिल जाते हैं तो वह क्या करेगी? क्या वह रघुवीर और सरला को एक बार फिर करीब लाने की कोशिश करेगी?

Comments are closed.