महाराष्ट्र सरकार ने किसानो का क़र्ज़ माफ़ करने का एलान किया है , इस के बाद सोमवार साईं होनेवाली किसान आन्दोलन वापिस ले ली गई है l चंद्रकांत पाटिल महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जो किसानो से बात करने वाली कमिट के हेड भी थे ने कहा की सरकार क़र्ज़ माफ़ी को ले के एक कमिटी बनाएगी जो लोन माफ़ करने का रोडमैप तैयार करेगी l
किसान कमिटी के लीडर राजू सेठी ने कहा की सरकार ने हमारी मांगे मान ली है अत सोमवार से प्रस्तावित हड़ताल वापिस लिया जा रहा है l अगर सरकार ने क़र्ज़ माफ़ी पे कोई ठोस फैसला नहीं लिया तो हम पुन 25 जुलाई से आन्दोलन की शुरूवात कर देंगे l
बता दें कि शुक्रवार को सीएम ने शुक्रवार को छह लोगों की एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी से कहा गया था कि वो किसानों की सभी तरह की मांगों पर विचार करने के बाद रिपोर्ट सौंपें। इस कमेटी में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री हैं।
– जानकारी के मुताबिक, फिलहाल छोटे किसानों का कर्ज माफ किया गया है। बड़े किसानों पर फैसला बाद में किया जाएगा। दूध के दाम बढ़ाने को लेकर 20 जून को फैसला लिया जाएगा।
Comments are closed.