किसान आन्दोलन : शिवराज मंदसौर मे तो सिंधिया सत्याग्रह पे l

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंदसौर जायेगे वह किसान आन्दोलन मे मारे गए किसानो के परिवार से मिलेंगे l इस के पहले मंदसौर आने का प्रयास कर रहे राहुल गाँधी , सिंधिया और हार्दिक पटेल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर ली और उन को आने नहीं दिया l इस पुरी सियासत के बाद आज मुख्यमंत्री का मंदसौर दौरा काफी अहम् है l

सरकार ने पहले ही इन मृतक परिवार को एक -एक करोड़ रुपया देने की घोषणा कर चुकि है और वह मुख्यमंत्री कोष से  जारी भी कर दिया गया है जो मंदसौर कलेक्टर के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान किया जायेगा 

वही आज से भोपाल दशहरा मैदान मे किसान आन्दोलन के समर्थन मे सिंधिया का 72 घंटो का सत्याग्रह भी शुरु होगा जिस मे नेता विपकछ अजय सिंह और सभी कांग्रेस पार्टी के नेता शामिल होंगे और इस आन्दोलन मे कांग्रेस को क्या फ़ायदा होता है और उस की आगे की रणनीति क्या होती है उस का पता चलेगा l

 

Comments are closed.