आज कोच्ची मेट्रो कों हरी झंडी दिखा कर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी करेंगे शुरुवात l
आज मेट्रो का शुरु होना जैसे केरल वासियों के किसी सपने का सच होने जैसा है l इस की शुरुवात से वहाँ लोगो को अच्छी परिवहन की सुविधा मिलेगी l
पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे मेट्रो का लोकार्पण करेंगे l यह देश की आठवी मेट्रो सेवा होंगी जिस पर लगभग 5200 करोड़ की लगत आई है l
कोच्ची मेट्रो की कुल लम्बाई 26 किमी होंगी और इस मे 22 स्टेशन होंगे l
पीएम मोदी आज सुबह यहां पहुंचेंगे और करीब 11 बजे मेट्रो रेल का औपचारिक लोकार्पण करेंगे। कोच्चि मेट्रो देश में संचालित आठवीं मेट्रो सेवा है जिस पर 5181.79 करोड़ की लागत आई है। कोच्चि मेट्रो रेल की कुल लंबाई अलुवा से तिरिपुनितुरा तक 25.612 किलोमीटर है तथा इस लाइन पर कुल 22 स्टेशन होंगे। हालांकि पहले चरण में अलुवा से पलारिवत्तोम तक 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ही मेट्रो चलाई जाएगी।
मोदी के साथ बैंकैया नायडू , केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम ,मुख्यमंत्री पिनरानी एवं मेट्रो मैन ई . श्रीधरन भी होंगे l
Comments are closed.