अहमदाबाद को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया है, भारत का पहला शहर l

नई दिल्ली :अहमदाबाद को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी घोषित किया है l भारत के लिए गौरव की बात है, अहमदाबाद देश का पहला सिटी है जिस को यह उपलब्धि मिली है l यूनेस्को की 41वे सेशन की पोलैंड के क्राको मे हुए मीटिंग मे यह एलान किया गया l इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट कर लिखा – देश के लिए यह खुशी का मौका है l  
अहमदाबाद का समर्थन 20 देशो ने किया l 
यूनेस्को ने अपने पोस्ट मे लिखा की – 15 वी सदी मे सुल्तान अहमद साह द्वारा बसाया अहमदाबाद साबरमती नदी के तट पर बसा है l इस शहर मे आर्किटेक्ट के बेहतरीन उदाहरण है l भाद्र गढ़, किले की दीवारे उनके गेट ,  मस्जिद और मकबरे और कई हिन्दू और जैन मंदिर भी है l
 
अभी वर्ल्ड मैं सिर्फ 287 सिटी को वर्ल्ड वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा प्राप्त है l भारतीय उपमहाद्वीप मे एक नेपाल का भक्तपुर और दूसरा श्रीलंका का गाले शहर है l  
 

Comments are closed.