अमेज़न करेगा ड्रोन से डिलीवरी l

तकनीक का इस्तमाल कर के नया क्या क्या कर सकते है इश का ताज़ा उदाहरण यह हो सकता हैl दुनिया की दिग्गज ऑनलाइन कंपनी अमेज़न ने भारत मे ड्रोन से सामानों की डिलीवरी देने के लिए पेटेंट का आवेदन दिया है l कंपनी का दावा है की वह सामानों की डिलीवरी ३० मिनट मे पहुचने पे काम कर रही है और वो इश मे सफल भी होंगी ड्रोन इसी प्लान का एक हिस्सा है l अमेज़न अभी अपने दुसरे बिसनेस पर धयान दे रही है उस समय यह  फैसला कितना सही होगा देखना है l कंपनी ने कहा की वो ड्रोन का ट्रिएल कर चुकी है और इश मे लगा सेंसर रास्ते मे कुछ भी आने पे ड्रोन खुद रुक जाता है और इश से के खतरा नहीं होगा और समय पर डिलीवरी पहुच जाएगी l

Comments are closed.