श्रीनगर : पवित्र अमरनाथ यात्रा कर के लौट रहे यात्रियो की बस पर हमला कर आतंकियो ने 7 लोगो को मर दिया l मरने वालोँ मे 3 गुजरात, 2 दमन, 2 महाराष्ट्र के थे जिन मे 5 महिलाये है l 15 लोगो के घायल होने की भी सुचना है l इस तरह का हमला 17 साल पहले हुआ था l यह हादसा तब हुआ जब यात्रियो से भारी गाड़ी भगवन के दर्शन कर के लौट रहे थे उस वक़्त उन के गाड़ी का चक्का पंक्चर हो गया और वो अपने जथा से अलग हो गए l और आतंकियो ने इस मौके का फ़ायदा उठा कर उन पर हमला कर दिया और 7 लोगो की मौत हो गई l यह घटना सोमवार के शाम 4 बजे की है l
सैनिक सभी यात्रियो को अपने साथ अपनी सुरक्षा मे ले जाते है और ले आते है परन्तु कल जिस गाड़ी पर हमला कर लोगो की जान ली गए वो भी सैनिको की निगरानी मे वापिस आ रहे थे परन्तु उन की गाड़ी का चक्का पंक्चर होने से वो इस सुरक्षा से बाहर हो गए और आतंकियो ने इसी का फ़ायदा उठा कर उन पर हमला कर दिया l
इस बार सरकार का दावा था की सरकार इस बार सुरक्षा के लिहाज से उपग्रह और ड्रोन से निगरानी रखेगी और सभी की की सुरक्षा उन की जिम्मेवारी है l परन्तु सुरक्षा मे चुक से ऐसा हादसा हो गया l सरकार ने अभी भी यात्रा जारी रखने का फैसला किया है l
Comments are closed.