कोलकाता : भारतीय टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने आज लगभग स्पष्ट कर दिया कि अंगूठे में चोट के कारण वह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे. साहा को इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अंगूठे चोट लगी है उनकी चोट की पुष्टि के होते ही उनके अफगानिस्तान टेस्ट खेलने पर संदेह हो गया था. तभी से माना जाने लगा था कि वे अब अफगानिस्तान टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. हालांकि किसी तरह की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है.
बीसीसीआई ने जहां उनके अंगूठे में चोट की बात कही तो वहीं विश्वस्त सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर है. साहा को यह चोट आईपीएल के क्वालीफायर मुकाबले में लगी थी. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफायर में शिवम मावी की गेंद पर उनके अंगूठे में यह चोट लगी थी.
इस मामले में अंतिम फैसला बीसीसीआई की मुंबई स्थिति चिकित्सा टीम को करना है जो उनके एक्स – रे की जांच करने के बाद फैसला लेगी. ऐसी भी खबरें है कि वह चार से पांच सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं. साहा ने यहां कालीघाट क्लब के साथ मिलकर शुरू किये गये अपने कोचिंग कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘यह मेरे हाथ में नहीं है. व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मैं समय पर फिट नहीं हो सकूंगा. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुंबई के एक चिकित्सक के संपर्क में हूं और कुछ दिनों में मेरा एक्स-रे देखने के बाद वह कोई फैसला लेंगे.’’ साहा ने कहा, ‘‘मैं इस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि अफगानिस्तान टेस्ट में खेलूंगा या नहीं. बीसीसीआई मेरी चोट पर नजर रख रहा है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मैं टेस्ट के लिए समय पर ठीक हो पता हूं या नहीं.’’ साहा इस ऐतिहासिक मैच का हिस्सा नहीं होने से ज्यादा इस बात से दुखी है कि वह टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे.
Comments are closed.